गांडेय,गिरिडीह: बुधवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आसमानी कहर से कई जिंदगियां काल की गाल में समा गईं. शाम के समय तेज बारिश के साथ वज्रपात में बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलगो गांव में एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पहली घटना
गोलगो निवासी 26 वर्षीय मकबूल अंसारी शाम के समय घर से मछली पकड़ने के लिए जाल लगाने खेत की तरफ गया था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरी और युवक उसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दूसरी घटना
दूसरी घटना पचंबा थाना अंतर्गत प्रतापपुर गांव की है. जहां एक 16 वर्षीय किशोर की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. मृतक सिकंदर साव 9वीं कक्षा का छात्र था. बताया गया कि शाम के समय वह शौच के लिए खेत की तरफ गया था. इसी दौरान आसमानी बिजली की चपेट में आ गया. अचेत अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर, 77.72 फीसदी रिकवरी रेट
तीसरी घटना
बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में भी बुधवार की शाम आसमानी कहर ने एक 12 वर्षीय बच्ची की जान ले ली. बच्ची संजू मवेशी चराने गई थी, इसी क्रम में वज्रपात के कारण उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.