ETV Bharat / city

गिरिडीह: मधुपुर जेल शिफ्ट किए गए 25 कैदी , कुख्यात पिंकू पांडेय भी शामिल - मधुपुर जेल शिफ्ट किए गए 25 बंदी

कोरोना संक्रमण को देखते हुए गिरिडीड केंद्रीय कारा में बंद कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. शुक्रवार को भी 25 बंदी को देवघर के मधुपुर जेल में शिफ्ट किया गया. इसके साथ ही गिरिडीह केंद्रीय कारा से अब तक लगभग 275 बंदी हुए शिफ्ट हो चुके हैं.

Giridih central jail, गिरीडीह केंद्रीय कारा
गिरिडीह केंद्रीय कारा
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:48 AM IST

गिरिडीह: कोराना का संक्रमण गिरिडीह केंद्रीय कारा में न फैले इसके लिए लगातार आवश्यक कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. एक बार फिर गिरिडीह केंद्रीय कारा से 25 बंदी को मधुपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले भी लगभग 250 बंदियों को कोडरमा, रामगढ़, तेनुघाट और मधुपुर जेल में शिफ्ट किया जा चुका है.

बता दें कि इस बार जिन बंदियों को मधुपुर जेल शिफ्ट किया गया है उनमें कुख्यात अपराधी पिंकू पाण्डेय शामिल है. पिंकू पचंबा बैंक डकैती, फगेड़िया अपहरण कांड समेत कई बड़े अपराधिक मामलों का आरोपी है. वह लूटकांड के एक मामले में बोकारो पुलिस के हत्थे चढ़ा था और उसके बाद इसी साल फरवरी माह में उसे बोकारो से गिरिडीह केंद्रीय कारा लाया गया था.

ये भी पढ़ें- महिलाओं के नाम पर शुरू हुई एक रुपए रजिस्ट्री योजना बंद, राज्य सरकार ने लिया वापस


पिंकू के अलावा इकबाल अंसारी, जितेंद्र दास, रूपेश यादव, सूर्या कुमार, मो मनौवर अंसारी, राजेश कुमार महतो, तेजो दास, रवि रंजन यादव, मो अमजद, बीरेंद्र मेहता, राहुल सोनी, किशुन वर्मा, राजकुमार दास, महेंद्र दास, मिथुन हाड़ी, मनोज यादव आदि को मधुपुर शिफ्ट किया गया है. सभी को कड़ी सुरक्षा में मधुपुर जेल ले जाया गया.

गिरिडीह: कोराना का संक्रमण गिरिडीह केंद्रीय कारा में न फैले इसके लिए लगातार आवश्यक कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. एक बार फिर गिरिडीह केंद्रीय कारा से 25 बंदी को मधुपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले भी लगभग 250 बंदियों को कोडरमा, रामगढ़, तेनुघाट और मधुपुर जेल में शिफ्ट किया जा चुका है.

बता दें कि इस बार जिन बंदियों को मधुपुर जेल शिफ्ट किया गया है उनमें कुख्यात अपराधी पिंकू पाण्डेय शामिल है. पिंकू पचंबा बैंक डकैती, फगेड़िया अपहरण कांड समेत कई बड़े अपराधिक मामलों का आरोपी है. वह लूटकांड के एक मामले में बोकारो पुलिस के हत्थे चढ़ा था और उसके बाद इसी साल फरवरी माह में उसे बोकारो से गिरिडीह केंद्रीय कारा लाया गया था.

ये भी पढ़ें- महिलाओं के नाम पर शुरू हुई एक रुपए रजिस्ट्री योजना बंद, राज्य सरकार ने लिया वापस


पिंकू के अलावा इकबाल अंसारी, जितेंद्र दास, रूपेश यादव, सूर्या कुमार, मो मनौवर अंसारी, राजेश कुमार महतो, तेजो दास, रवि रंजन यादव, मो अमजद, बीरेंद्र मेहता, राहुल सोनी, किशुन वर्मा, राजकुमार दास, महेंद्र दास, मिथुन हाड़ी, मनोज यादव आदि को मधुपुर शिफ्ट किया गया है. सभी को कड़ी सुरक्षा में मधुपुर जेल ले जाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.