गिरिडीह: पुलिस और सीआरपीएफ-154 बटालियन ने नक्सलियों की योजना पर पानी फेर दिया है. पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों द्वारा जमीन में गाड़कर रखे हुए आईईडी बम को बरामद किया है. आईईडी को बरामद करने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया है. यह सफलता नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान मिली है.
जानकारी के अनुसार, एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि नक्सली का दस्ता पारसनाथ के इलाके में देखा गया है. इसके बाद एसपी ने सर्च अभियान शुरू किया. अभियान में एएसपी दीपक कुमार के साथ-साथ सीआरपीएफ के अधिकारी मूलचंद और राज्यवर्धन दलबल के साथ शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: ईरान का दावा - हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत, अयातुल्लाह बोले- अमेरिका के मुंह पर तमाचा
अभियान के दौरान टीम जब फूलीबागान के पास पहुंची तो यहीं पर 20 किलो का आईईडी बम बरामद किया गया. आईईडी को मार्ग से निकाल कर उसे नष्ट कर दिया गया. बता दें कि पारसनाथ नक्सलियों का सबसे सुरक्षित स्थान रहा है. यहां पर आए दिन नक्सलियों की गतिविधि देखी जाती है.