गिरिडीह: बगोदर हाई स्कूल के 1986 बैच के छात्र-छात्राओं ने समाज कल्याण के लिए एक बेहतर पहल की है. इस बैच ने बगोदर के अटका में सम्मान समारोह सह कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके माध्यम से सेवानिवृत्त हो चुके गुरुजनों को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान ही जरूरतमंद और दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इधर सेवानिवृत्ति के सालों बाद सम्मान मिलने से गुरुजनों में उत्साह का माहौल था.
ये भी पढ़ें-एनजीटी का बड़ा फैसला, 3 महीने के अंदर शुरू करें कन्वेयर बेल्ट
गुरुजनों ने कहा कि सम्मान मिलने से शिक्षक होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं. दूसरी ओर कंबल मिलने से गरीबों के चेहरे पर खुशी देखी गई. सीनियर स्टडेंट्स ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता है और 1986 के बैच की छात्र छात्राएं आज जिस मुकाम पर हैं वह गुरु की ही कृपा है. लोगों को हमेशा शिक्षकों को सम्मान दिए जाने की अपील की गई.
मौके पर 1986 बैच के छात्र छात्राओं में अरूण कुमार, शंकरलाल स्वर्णकार, महेंद्र मंडल, अमीनूल हक, शंभू मिश्रा, मुन्ना मोदी, भुनेश्वरी चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. दूसरी ओर सेवानिवृत्त शिक्षकों में जनक लाल मंडल, बिहारी लाल मेहता, बलदेव राणा, हनीफ खान, लखनलाल मेहता, रामटहल राणा, रामेश्वर तिवारी, श्रीकांत पांडे सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया.