गिरिडीह: जिले में पशुओं को क्रूरतापूर्वक वाहनों पर लाद कर ले जा रहे पांच लोगों को गिरिडीह की जमुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने दो पिकअप वैन पकड़ा गया है. रस्सी से बंधे रहने के कारण एक पशु की मौत भी हो गयी.
इसे भी पढ़ें- रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस
दबने से एक पशु की मौत
इस संबंध में बताया गया कि प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मनोज कुमार पूर्ति के नेतृत्व में मवेशी लदा दो वाहन जब्त किया गया. वाहन को थाना लाया गया और वाहन को चेक किया गया, तो पाया कि सभी मवेशियों के पैर व गर्दन को रस्सी से बांधा कर वाहन पर लादा गया था. वहीं वैन के लैगेज में पशुओं को बेरहमी से बांधकर रखा गया था. सभी मवेशियों को उतारा गया, तो एक मरा मिला.
इनकी हुई गिरफ्तारी
इस मामले में बिहार के पटना जिले के मनेर के रहने वाले अशोक कुमार सिंह, दीनानाथ राय, मंतोष कुमार राय, चिंटू कुमार और बक्सर जिला के नौबतपुर निवासी गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया गया. मामले पर जमुआ थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया और यह भी बताया कि वे लोग मवेशी की तस्करी में शामिल हैं. इस मामले में एसआई मनोज कुमार पूर्ति के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है. मवेशियों को पचंबा गौशाला भेज दिया गया है. वहीं मृत बछड़े को दफनाया गया है.
सभी मवेशी हैं चोटिल
पशु चिकित्सक डॉ धनंजय कुमार सिंहा ने कहा कि वाहन पर लादे गए सभी मवेशी आंशिक तौर पर चोटिल हैं.