ETV Bharat / city

गिरिडीह: 13 पुलिस पदाधिकारी का तबादला, सन्नी सुप्रभात बने सरिया थाना प्रभारी

गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने जिले चार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर का तबादला किया है. वहीं, 5 थाना में नए प्रभारियों को पदस्थापित किया है.

13 police officer transferred in giridih
गिरिडीह पुलिस
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 11:41 AM IST

गिरिडीह: एसपी अमित रेणु ने जिले के चार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर और 5 थाना में नए प्रभारियों को पदस्थापित किया है. इस संबंध एसपी ने निर्देश जारी कर दिया है. सभी बदले गए अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने नए पदस्थापन स्थान पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.

एसपी ने नवडीहा ओपी प्रभारी प्रभात कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह को डुमरी थाना में, देवरी थाना में पदस्थापित पुअनि नीतीश कुमार को पचंबा थाना प्रभारी, पीरटांड़ थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय को मधुबन थाना, डुमरी थाना से पुअनि पवन कुमार को पीरटांड़ थाना प्रभारी, मधुबन के थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह को पीरटांड़ थाना, अहिल्यापुर थाना से डिल्सन बिरुवा को मधुबन थाना प्रभारी, घोड्थम्बा ओपी प्रभारी प्रदीप कुमार को धनवार थाना, मुफ्फसिल थाना में पदस्थापित सन्नी सुप्रभात को सरिया थाना प्रभारी, अभियोजन शाखा से रौशन कुमार वन को घोड्थम्बा ओपी प्रभारी.

ये भी पढे़ं: वोकल फॉर लोकल: चाईनीज सामान से लोगों ने किया किनारा, स्वदेशी आइटम को दी दिवाली में तरजीह

महिला थाना प्रभारी हेमा कुमारी को नगर थाना, धनवार थाना में पदस्थापित प्रियंका कुमारी को महिला थाना प्रभारी और डुमरी थाना में पदस्थापित सरोज कुमार चौधरी को नवडीहा ओपी प्रभारी बनाया गया है.

गिरिडीह: एसपी अमित रेणु ने जिले के चार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर और 5 थाना में नए प्रभारियों को पदस्थापित किया है. इस संबंध एसपी ने निर्देश जारी कर दिया है. सभी बदले गए अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने नए पदस्थापन स्थान पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.

एसपी ने नवडीहा ओपी प्रभारी प्रभात कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह को डुमरी थाना में, देवरी थाना में पदस्थापित पुअनि नीतीश कुमार को पचंबा थाना प्रभारी, पीरटांड़ थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय को मधुबन थाना, डुमरी थाना से पुअनि पवन कुमार को पीरटांड़ थाना प्रभारी, मधुबन के थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह को पीरटांड़ थाना, अहिल्यापुर थाना से डिल्सन बिरुवा को मधुबन थाना प्रभारी, घोड्थम्बा ओपी प्रभारी प्रदीप कुमार को धनवार थाना, मुफ्फसिल थाना में पदस्थापित सन्नी सुप्रभात को सरिया थाना प्रभारी, अभियोजन शाखा से रौशन कुमार वन को घोड्थम्बा ओपी प्रभारी.

ये भी पढे़ं: वोकल फॉर लोकल: चाईनीज सामान से लोगों ने किया किनारा, स्वदेशी आइटम को दी दिवाली में तरजीह

महिला थाना प्रभारी हेमा कुमारी को नगर थाना, धनवार थाना में पदस्थापित प्रियंका कुमारी को महिला थाना प्रभारी और डुमरी थाना में पदस्थापित सरोज कुमार चौधरी को नवडीहा ओपी प्रभारी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.