जमुआ, गिरिडीह: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के डुमरबकी गांव में दो पक्षो में बीच हुए विवाद के बाद मारपीट की घटना में ग्यारह लोग घायल हो गए. घायलों में प्रथम पक्ष के मनोज यादव, कैली देवी और उमेश यादव शामिल हैं. दूसरे पक्ष से किशुन हाजरा, मधु पासवान, कामु पासवान, मालती देवी, हिरिया देवी, वीरेंद्र पासवान, प्रदीप हाजरा और अनिल पासवान घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया है.
मामले में प्रथम पक्ष के मनोज यादव के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर किशुन पासवान, मधु पासवान, बीरू पासवान, कामु पासवान, प्रदीप पासवान, धपरु पासवान, डुगन पासवान, प्रकाश पसवान, अनिल पासवान, आशा देवी, गौरी देवी, विमली देवी, मालती और कांति देवी के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाया है. मनोज यादव ने बताया की उसने जमीन पर बांस लगाया गया था. जिसे आरोपियों ने उखाड़ दिया. साथ ही लाठी, फरसा, तलवार और कुल्हाड़ी से लैस होकर घर पर हमला बोलकर मारपीट की.
ये भी पढ़ें- यूनाइटेड बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन बनाएगा पद्मश्री सिमोन उरांव का घर, राशि का हुआ आवंटन
इधर दूसरे पक्ष के किशुन हाजरा ने गांव के जीवलाल यादव, सुखदेव यादव, मनोज यादव, नरेश यादव, शिवशंकर यादव, श्यामसूंदर यादव, दुल्लु यादव, योधी यादव, होरिल यादव, उमेश यादव, पप्पू यादव, गणेश यादव, संजय यादव, विजय यादव, अजय यादव, पंकज यादव, मनोज यादव, मीणा देवी और बिनोद यादव के विरुद्ध जाति सूचक शब्द बोलकर गाली-गलौज कर टांगी और लाठी से मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है.किशुन हाजरा के मुताबिक सोमवार को उसके परिवार के सदस्य नदी से स्नान कर वापस लौट रहे थे. रास्ते में घेराबंदी रहने के कारण बांस को हटा कर घर आ रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने हमला बोलकर जाति सूचक शब्द बोलकर लाठी और टांगी से मारकर घायल कर दिया.