दुमकाः हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्य सड़क पर स्थित पटराबांध गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में मोटरसाइकिल सवार युवक आ गया. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद कुछ स्थानीय लोग घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने बाद हंसडीहा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने युवक की पहचान खसिया गांव के रहने वाले मेघा महतो के रूप में की है.
यह भी पढ़ेंःदुमका में सड़क हादसे के बाद बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचे दंपती
मिली जानकारी के अनुसार मेघा महतो की चाची गांव में ही बाइक से गिरकर घायल हो गई थी. चाची का इलाज कराने मेधा सीएचसी नोनीहाट जा रहा था. इसी दौरान पटरा बांध गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के साथ साथ प्रशासन की मदद से इलाज के लिए दुमका भेजा गया, लेकिन दुमका जाने के दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को खसिया गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों की प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल मुआवजा राशि दी और जाम हटाया. हंसडीहा पुलिस ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है. इसके साथ ही घायल चाची को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सौंप दिया जायेगा.