दुमकाः जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के गोड़माला गांव में पलास के पेड़ पर लटका एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान 32 वर्षीय जीठु राय के रूप में की गई. परिवार और गांव वालों का कहना है कि मृतक शराब के नशे में डूबा रहता था. उसके घर की हालत काफी खराब थी.
इसलिए उसकी पत्नी नीतू राय अक्सर उसे शराब पीने से मना करती थी, लेकिन वह मानता नहीं था. उसी रात वो घर निकल गया जिसके बाद वो घर लौटकर नहीं आया, तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. उसी दौरान गड़ेरिये जंगल में एक पलाश के पेड़ से शव लटका हुआ मिला. आशंका जताई जा रही कि उसने आत्महत्या की है. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- मुंबई से लौटे संक्रमित युवक की ट्रैवल हिस्ट्री, 40 लोगों के साथ डंपर से पहुंचा था धनबाद
जीठु राय के शव मिलने के मामले में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.