ETV Bharat / city

दुमका में सरेंडर करने वाली महिला नक्सलियों ने सुनाई आपबीती, कहा- रोजाना होता रहा शारीरिक शोषण - Dumka News

दुमका में सरेंडर करने वाली महिला नक्सलियों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि हमें लालच देकर दस्ते में शामिल किया गया. इसके बाद हमारा लगातार शारीरिक शोषण होता रहा है.

दुमका में महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 3:09 PM IST

दुमका: जिले में आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सलियों ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई है. सरेंडर करने के बाद नक्सली महिला ने बताया कि दस्ते में उनका लगातार शारीरिक शोषण होता रहा है. लेवी का भी रुपया बाहर के नक्सली विजय दा और निशिकांत ले जाते थे. उन्हें लालच देकर दस्ते में शामिल किया गया, लेकिन किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी गई.

जानकारी देती महिला नक्सली

महिला नक्सलियों में पिसी दी और एक अन्य पर 5-5 लाख का इनाम घोषित है. नक्सलियों की सबजोनल कमांडर पिसी दी पर 15 नक्सली घटना के मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरी महिला नक्सली पर 16 मामले दर्ज हैं.

दोनों महिला नक्सलियों पर पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड, लोकसभा चुनाव की पोलिंग पार्टी पर हमला कर 8 लोगों की हत्या जैसे बड़ी नक्सली वारदात के मामले शामिल हैं.

दुमका: जिले में आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सलियों ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई है. सरेंडर करने के बाद नक्सली महिला ने बताया कि दस्ते में उनका लगातार शारीरिक शोषण होता रहा है. लेवी का भी रुपया बाहर के नक्सली विजय दा और निशिकांत ले जाते थे. उन्हें लालच देकर दस्ते में शामिल किया गया, लेकिन किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी गई.

जानकारी देती महिला नक्सली

महिला नक्सलियों में पिसी दी और एक अन्य पर 5-5 लाख का इनाम घोषित है. नक्सलियों की सबजोनल कमांडर पिसी दी पर 15 नक्सली घटना के मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरी महिला नक्सली पर 16 मामले दर्ज हैं.

दोनों महिला नक्सलियों पर पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड, लोकसभा चुनाव की पोलिंग पार्टी पर हमला कर 8 लोगों की हत्या जैसे बड़ी नक्सली वारदात के मामले शामिल हैं.

Intro:दुमका -
नक्सली दस्ते में शामिल महिलाओं का शारीरिक शोषण होता है यह कहना है दुमका में आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सलियों का । सरेंडर करने के बाद प्रिशिला उर्फ पिसी दी और किरण उर्फ उषा ने बताया कि दस्ते में शारीरिक शोषण होता था । लेवी का भी रुपया बाहर के नक्सली विजय दा , निशिकांत ले जाते थे । हमें लालच देकर शामिल किया गया था लेकिन किसी तरह की कोई सुविधा नहीं थी सिर्फ भाग दौड़ लगा था । अब वे सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार अनुसार आगे बढ़ेंगी ।


Body:हिंसा का रास्ता नहीं लगता था अच्छा ।
-------------------------------------------
पिसी दी और किरण इन दोनों पर पांच पांच लाख के ईनाम घोषित हैं । एक ओर जहाँ नक्सलियों के सबजोनल कमांडर पिसी दी पर 15 नक्सली घटना के मामले दर्ज हैं वहीं हाल ही में पुलिस इनकाउंटर में मारे गए ताला दा उर्फ सहदेव राय की पत्नी किरण उर्फ उषा पर 16 मामले दर्ज हैं । दोनों पर पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड , लोकसभा चुनाव के पोलिंग पार्टी पर हमला कर आठ लोगों की हत्या जैसे बड़े नक्सली वारदात के मामले हैं । लेकिन दोनों ने कहा हिंसा का रास्ता उन्हें पसंद नहीं और अब वे शांतिपूर्ण ढंग से जीना चाहती हैं ।

बाईट - प्रिशिला देवी उर्फ पिसी दी , नक्सली
बाईट - किरण टूडू उर्फ उषा , नक्सली


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.