दुमका: शहर के मेन रोड में एक स्टेशनरी दुकान को संचालित करने वाली महिला पुष्पा को सरेआम गोली मार दी गई. गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े- बोकारो: मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, दी गई पोस्टल बैलेट की जानकारी
मृतका के पति राम सिंह के अनुसार उनके अपने गोतिया से विवाद चल रहा था और उसके भतीजे रॉकी सिंह का ने ही उनकी पत्नी की गोली मार दी है. उन्होंने बताया कि काफी दिनों से व्यवसाय को लेकर विवाद चल रहा था. मामला कई बार थाने में भी पहुंचा, लेकिन पुलिस ज्यादा ध्यान नहीं देती थी.