दुमका: जरमुंडी थाना के बांधडीह गांव में दहेज की लालच में महिला को जिंदा जला दिया गया. आग से झुलसने से विवाहिता चांदनी देवी की मौत फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई. मृतक के परिजनो का आरोप है कि महिला की दहेज के लिए हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के पति दुर्गा दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विवाहिता जरमुंडी प्रखंड के बरगो गांव की रहने वाली थी.
जानकारी के अनुसार, चांदनी देवी की शादी इसी साल अप्रैल में दुर्गा दास से हुई थी. शादी के बाद महिला के ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. महिला ने अपने पिता से कई बार पति और ससुराल वालों की शिकायत भी की थी. चांदनी के मायकेवालों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके ससुरालवाों ने 2 नवंबर को उसके शरीर पर किरोसिन उड़ेल आग लगा दी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 29 नवंबर की देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: धनबादः विवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
मरने से पहले चांदनी देवी ने नगर थाना को बयान दिया था कि उसके ससुराल वालों ने ही उसे किरोसिन छिड़कर जलाया है. चांदनी ने अपने बयान में ये भी कहा कि है उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. मांगें पूरी नहीं होने पर उसे जला दिया गया. नगर थाना की पुलिस ने महिला के बयान पर आरोपी पति सहित 6 लोगों पर दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.