दुमकाः शहरी क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफर्मर को बिजली विभाग तत्काल संज्ञान लेकर बदल दिया जाता है. लेकिन सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफर्मर जल गया या खराब हो गया तो ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. आमतौर पर ग्रामीण आपस में चंदा इकट्ठा करते हैं और फिर जले हुए ट्रांसफर्मर को बदलने का प्रयास करते हैं. अब ग्रामीणों को ऐसे नहीं करना पड़ेगा. दुमका विद्युत प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक (General Manager of Dumka Power division) राकेश प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खराब ट्रांसफॉर्मर को बिजलीकर्मी बदलेंगे.
यह भी पढ़ेंः बिजली विभाग के महाप्रबंधक का दावा-तार, पोल टूटे तो जल्द सुधार की व्यवस्था मुकम्मल
महाप्रबंधक राकेश प्रसाद (General Manager Rakesh Prasad) ने कहा कि शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के खराब ट्रांसफर्मर को बदलने के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं से पैसे की मांग नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर्मर जल गया या फिर खराब हो गया तो सीधा बिजली विभाग के अभियंता को सूचित करें. हमारी एजेंसी के कर्मचारी पहुंचकर ट्रांसफॉर्मर बदलेगा.
जीएम राकेश प्रसाद ने कहा कि अब तक जामताड़ा में जो भी ट्रांसफर्मर खराब होते है, वह दुमका में रिपेयर होता है. लेकिन अब जल्द ही जामताड़ा में ही ट्रांसफर्मर रिपेयरिंग सेंटर चालू हो जाएगा. इसको लेकर जामताड़ा में काम शुरू हो गया है. इस रिपेयर सेंटर से जामतड़ा के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.