ETV Bharat / city

खराब ट्रांसफॉमर बदलने में ग्रामीणों को नहीं करना पड़ेगा चंदा, विद्युत विभाग ही उसे करेगा ठीक- जीएम

दुमका के ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफॉर्मर को बदले के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. दुमका प्रक्षेत्र के जीएम ने कहा कि खराब ट्रांसफॉर्मर को बदले में ग्रामीणों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

bad transformer in Dumka
दुमका में खराब ट्रांसफॉमर बदलने में ग्रामीणों को नहीं खर्च करना पड़ेगा पैसा
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 1:27 PM IST

दुमकाः शहरी क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफर्मर को बिजली विभाग तत्काल संज्ञान लेकर बदल दिया जाता है. लेकिन सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफर्मर जल गया या खराब हो गया तो ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. आमतौर पर ग्रामीण आपस में चंदा इकट्ठा करते हैं और फिर जले हुए ट्रांसफर्मर को बदलने का प्रयास करते हैं. अब ग्रामीणों को ऐसे नहीं करना पड़ेगा. दुमका विद्युत प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक (General Manager of Dumka Power division) राकेश प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खराब ट्रांसफॉर्मर को बिजलीकर्मी बदलेंगे.

यह भी पढ़ेंः बिजली विभाग के महाप्रबंधक का दावा-तार, पोल टूटे तो जल्द सुधार की व्यवस्था मुकम्मल

महाप्रबंधक राकेश प्रसाद (General Manager Rakesh Prasad) ने कहा कि शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के खराब ट्रांसफर्मर को बदलने के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं से पैसे की मांग नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर्मर जल गया या फिर खराब हो गया तो सीधा बिजली विभाग के अभियंता को सूचित करें. हमारी एजेंसी के कर्मचारी पहुंचकर ट्रांसफॉर्मर बदलेगा.

राकेश प्रसाद महाप्रबंधक विद्युत विभाग दुमका प्रक्षेत्र
जीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोगों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़े और उनका काम सहूलियत से हो जाए. उन्होंने कहा कि जब कहीं के उपभोक्ता समूह का ट्रांसफार्मर खराब होता है और फिर सामूहिक रूप से परेशान होकर ट्रांसफर्मर बदलवाते हैं. इस स्थिति में सरकार की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है कि लोगों को अपना ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए मशक्कत नहीं जरूरत नहीं है.


जीएम राकेश प्रसाद ने कहा कि अब तक जामताड़ा में जो भी ट्रांसफर्मर खराब होते है, वह दुमका में रिपेयर होता है. लेकिन अब जल्द ही जामताड़ा में ही ट्रांसफर्मर रिपेयरिंग सेंटर चालू हो जाएगा. इसको लेकर जामताड़ा में काम शुरू हो गया है. इस रिपेयर सेंटर से जामतड़ा के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.

दुमकाः शहरी क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफर्मर को बिजली विभाग तत्काल संज्ञान लेकर बदल दिया जाता है. लेकिन सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफर्मर जल गया या खराब हो गया तो ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. आमतौर पर ग्रामीण आपस में चंदा इकट्ठा करते हैं और फिर जले हुए ट्रांसफर्मर को बदलने का प्रयास करते हैं. अब ग्रामीणों को ऐसे नहीं करना पड़ेगा. दुमका विद्युत प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक (General Manager of Dumka Power division) राकेश प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खराब ट्रांसफॉर्मर को बिजलीकर्मी बदलेंगे.

यह भी पढ़ेंः बिजली विभाग के महाप्रबंधक का दावा-तार, पोल टूटे तो जल्द सुधार की व्यवस्था मुकम्मल

महाप्रबंधक राकेश प्रसाद (General Manager Rakesh Prasad) ने कहा कि शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के खराब ट्रांसफर्मर को बदलने के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं से पैसे की मांग नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर्मर जल गया या फिर खराब हो गया तो सीधा बिजली विभाग के अभियंता को सूचित करें. हमारी एजेंसी के कर्मचारी पहुंचकर ट्रांसफॉर्मर बदलेगा.

राकेश प्रसाद महाप्रबंधक विद्युत विभाग दुमका प्रक्षेत्र
जीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोगों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़े और उनका काम सहूलियत से हो जाए. उन्होंने कहा कि जब कहीं के उपभोक्ता समूह का ट्रांसफार्मर खराब होता है और फिर सामूहिक रूप से परेशान होकर ट्रांसफर्मर बदलवाते हैं. इस स्थिति में सरकार की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है कि लोगों को अपना ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए मशक्कत नहीं जरूरत नहीं है.


जीएम राकेश प्रसाद ने कहा कि अब तक जामताड़ा में जो भी ट्रांसफर्मर खराब होते है, वह दुमका में रिपेयर होता है. लेकिन अब जल्द ही जामताड़ा में ही ट्रांसफर्मर रिपेयरिंग सेंटर चालू हो जाएगा. इसको लेकर जामताड़ा में काम शुरू हो गया है. इस रिपेयर सेंटर से जामतड़ा के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.