दुमका: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का उपराजधानी में शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा प्रस्तावित था. प्रखंड के कॉलेज मैदान में स्मृति ईरानी को सुनने काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे लेकिन केंद्रीय मंत्री नहीं पहुंच सकी. जिससे लोग काफी मायूस हुए हैं. बाद में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन और झारखंड सरकार की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने संबोधित किया.
हेलीकॉप्टर नहीं खोज पाया लोकेशन
हलांकि स्मृति ईरानी के नहीं आने की कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, लेकिन भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने बिना कैमरे के जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हैलीकॉप्टर लोकेशन नहीं खोज पाया, जिसकी वजह से स्मृति ईरानी कार्यक्रम स्थल नहीं पहुंच सकी, जिससे काफी लोग मायूस नजर आए.
सुनील सोरेन ने शिबू सोरेन पर साधा निशाना
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ने झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन पर जमकर निशाना साधा. सुनील ने कहा कि शिबू सोरेन संसद में दुमका की समस्या नहीं उठाते. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के सोचने समझने की शक्ति नहीं है. उन्हें यह भी सुध नहीं है कि वे लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं या विधानसभा.
लुईस मरांडी ने मोदी के कार्यों को गिनाया
कार्यक्रम में पहुंची झारखंड सरकार की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि हमारे पीएम ने महिलाओं के लिए कई योजना लाई है. वे जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और जीवन के अनुभव में उन्होंने जो महसूस किया उस अनुरूप कार्य योजना बनाई है.