दुमका: जामा थाना क्षेत्र के कटंगी पंचायत के ओगेया बांध गांव में बुधवार को आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दो महिला समेत एक व्यक्ति घायल हो गया. देर शाम दोनों पक्ष के लोगों ने जामा थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला जितनी देवी को काफी चोट आई है, जिसका इलाज जामा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
तीन लोग घायल
पहले पक्ष से जितनी देवी ने जामा थाना को आवेदन में कहा कि वह अपने पुराने घर से नए घर की ओर जा रही थी. उसी समय रास्ते में रामेश्वर मंडल के घर के सामने पहुंची तो रामेश्वर मंडल, अशोक मंडल, मिथुन मंडल और फूलो देवी ने उसे पकड़ लिया और घर में ले जाकर लाठी-रॉड से पिटाई की, उसे बचाने आए रिश्तेदार पर हमला किया गया, इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- कर्मचारी-अधिकारी मिलाकर रांची रेल मंडल के 50 लोग कोरोना संक्रमित, बरत रहे विशेष सतर्कता
पुलिस कर रही जांच
जामा थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि प्रथम पक्ष की जितनी देवी ने जामा थाना को आवेदन देकर रामेश्वर मंडल, अशोक मंडल, मिथुन मंडल, और फूलो देवी को आरोपी बनाया है. जामा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.