दुमकाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देवघर आ रहे हैं. देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम करोड़ों लोगों के आस्था का केंद्र है, जिसका पीएम के आने से उनकी विशेषताओं को और महत्व मिलेगा. देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट, एम्स, नेशनल हाईवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. जिससे इस क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करेगा. ये बातें मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कही है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पीएम का देवघर में होने वाले कार्यक्रम से देश को एक अच्छा संदेश जायेगा. उन्होंने ये भी कहा कि देवघर सहित झारखंड में कई ऐसे पर्यटन स्थल है, जिसको दुनिया देखना चाहती है. इन पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए. इन स्थलों की एक विस्तृत योजना बनाकर केंद्र को भेजे, ताकि भारत सरकार उसकी महत्ता को बरकरार रखते हुए डेवलप कर सके.
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमारे मंत्रालय का लक्ष्य है कि जनजातीय समाज का सर्वांगीण विकास, शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि उनकी स्वास्थ्य सुविधा कैसे बढ़ाई जाए. इसके साथ ही जनजातीय समाज की सभ्यता, संस्कृति, परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए कैसे उनका विकास हो. इस सभी क्षेत्रों में जनजातीय मंत्रालय अपना काम कर रही है.