दुमका: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो दुमका दौरे पर हैं. यहां वो भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.
वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल
सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. किसानों, महिलाओं, युवाओं सभी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. सुदेश ने कहा कि इस बार हमलोग भी अपने उम्मीदवार के साथ हैं. इसलिए इसका फायदा लुईस मरांडी को मिलना तय है. लोगों का भी रुझान हमारे साथ है तो सफलता तय है.
ये भी पढ़ें: बोकारो में CM हेमंत सोरेन ने बोला BJP पर हमला, उपचुनाव के बाद बोरिया बिस्तर समेटकर भेजेंगे गुजरात
यह लड़ाई प्रजातंत्र बनाम राजतंत्र की
सुदेश महतो ने कहा कि हमलोग प्रजातंत्र पर विश्वास करते हैं, जबकि झामुमो राजतंत्र पर. सोरेन परिवार दुमका की जनता की सेवा करने की बात करते हैं, जबकि वे दुमका की जनता से सेवा लेते हैं. राजनीति में हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना है.