ETV Bharat / city

जब्त ट्रकों को भगा ले जाने का मामला, SP ने शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर - शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी लाइन हाजिर

एसपी अंबर लकड़ा ने शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी वकार हसन को कर्तव्यहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें कि शनिवार को DTO ने 56 ट्रकों को ओवर लोड में पकड़ा था. उनपर जुर्माना और अन्य कार्रवाई होनी थी. लेकिन 42 ट्रक चालक पुलिस को चुनौती देते हुए अपने वाहन भगा ले गए.

SP line hazir to Shikaripada police station incharge, line hazir to Shikaripada police station incharge, Drivers absconding for seized truck in Dumka, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी को एसपी ने किया लाइन हाजिर, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी लाइन हाजिर, दुमका में जब्त ट्रक को लेकर फरार हुए चालक
जब्त ट्रक
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 10:40 PM IST

दुमका: एसपी अंबर लकड़ा ने शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी वकार हसन को कर्तव्यहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है. मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में जब्त हुए ओवर लोड ट्रकों को पुलिस सुरक्षा से भगा लेने का है.

जुर्माना और अन्य कार्रवाई होनी थी

बता दें कि शनिवार को DTO ने 56 ट्रकों को ओवर लोड में पकड़ा था. उनपर जुर्माना और अन्य कार्रवाई होनी थी. लेकिन 42 ट्रक चालक पुलिस को चुनौती देते हुए अपने वाहन भगा ले गए.

ये भी पढ़ें- सांसद संजय सेठ किसानों के साथ धान रोपते आए नजर, ट्रैक्टर से की खेत की भी जुताई

क्या कहते हैं एसपी
एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि मामले की जांच होगी. अभी थाना प्रभारी वकार हसन को लाइन हाजिर किया गया है.

दुमका: एसपी अंबर लकड़ा ने शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी वकार हसन को कर्तव्यहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है. मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में जब्त हुए ओवर लोड ट्रकों को पुलिस सुरक्षा से भगा लेने का है.

जुर्माना और अन्य कार्रवाई होनी थी

बता दें कि शनिवार को DTO ने 56 ट्रकों को ओवर लोड में पकड़ा था. उनपर जुर्माना और अन्य कार्रवाई होनी थी. लेकिन 42 ट्रक चालक पुलिस को चुनौती देते हुए अपने वाहन भगा ले गए.

ये भी पढ़ें- सांसद संजय सेठ किसानों के साथ धान रोपते आए नजर, ट्रैक्टर से की खेत की भी जुताई

क्या कहते हैं एसपी
एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि मामले की जांच होगी. अभी थाना प्रभारी वकार हसन को लाइन हाजिर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.