दुमकाः जिले में शनिवार को आंध्र प्रदेश के एक मछली व्यवसायी से कार सवार हथियारबंद अपराधियों ने 20 लाख रुपये लूट लिए. व्यवसायी खुद ट्रक ड्राइव कर दुमका के रास्ते गुजर रहा था. इस मामले में जिले के एसपी अंबर लकड़ा का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
एसपी अंबर लकड़ा के दी पूरी जानकारीइस पूरे मामले में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि हमद शरीफ नामक एक मछली व्यवसायी जो आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले का रहने वाला है. वह अपने राज्य से आसाम मछली लेकर गया था. मछली बेचने के बाद लौटने के क्रम में रास्ते में पूर्णिया में उसने अपने ट्रक में मकई लोड किया. वापस दुमका के रास्ते वह जा रहा था. एसपी ने कहा कि हमद शरीफ ने यह शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पास 20 लाख रुपये थे और जब वो दुमका जिले के मुफस्सिल थाना के रिंग रोड होकर गुजर रहा था. उसी दौरान एक लाल रंग की कार में सवार दो अपराधी और एक बाइक में सवार दो अपराधियों ने ट्रक ओवरटेक किया और गाड़ी रुकवाया. व्यवसायी ने बताया कि अपराधियों के पास हथियार थे और हथियार के बल पर उन्होंने 20 लाख रुपए लूट लिये. इसके साथ ही ट्रक डाइवर से हाथापाई भी की.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा को पुलिस ने जंगल से दबोचा, कई घटनाओं में था शामिल
एसपी का दावा जल्द करेंगे अपराधियों को गिरफ्तार
दुमका एसपी का यह दावा है कि व्यवसायी के साथ लूटपाट की शिकायत मिलने के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया. सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.