दुमका: जिला के मुफस्सिल थाना (Mufassil Police Station) क्षेत्र के नकटी में एसआईआरबी यानी स्पेशल इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान निरंजन कुमार कोरवा ने साथ काम करने वाली महिला सिपाही की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर वर्दी को दागदार कर दिया है. महिला के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी गढ़वा जिले का रहने वाला है. एसआईआरबी जवान ने 24 सितंबर की रात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
इसे भी पढे़ं: दसवीं की छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
दुमका के नकटी पहाड़ी स्थित होमगार्ड कार्यालय में एसआईआरबी के जवान रहते हैं. उसी कार्यालय से थोड़ी दूर पड़ोस में महिला सिपाही भी रहती है. महिला का पति भी किसी दूसरे जिले में एसआईआरबी का जवान है. 24 सितंबर की शाम महिला किसी काम से घर से बाहर गई थी. इस बीच जवान निरंजन कुमार उसके घर गया और महिला सिपाही की नाबालिग बेटी को घर से बाहर बुलाकर पास के पेड़ के पास दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान निरंजन ने किशोरी को धमकी भी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे.
एसआईआरबी जवान ने वर्दी को किया कलंकित
शनिवार को शाम नाबालिग ने अपनी मां को सारी बता दी. जिसके बाद महिला ने थाना जाकर मामला दर्ज कराया. शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जवान को धर दबोचा. वर्दी कलंकित होने की वजह से पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ नहीं बोल रही है. आरोपी जवान को मीडिया के सामने तक नहीं लाया गया.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में नाबालिग से दुष्कर्म, युवक ने घर में घुसकर बनाया हवस का शिकार
डीएसपी विजय कुमार ने जानकारी
डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि आराेपी जवान को जेल भेज दिया गया है. वह गढ़वा जिले का रहने वाला है और दुमका में पदास्थापित है.