दुमका: झामुमो द्वारा दुमका से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पहली बार शिबू सोरेन बुधवार को हेलीकॉप्टर से दुमका पहुंचे. जहां खिजुरिया गांव स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में मोदी फेक्टर नहीं काम करेगा. क्योंकि लोग मोदी को नहीं बल्कि शिबू सोरेन को जानते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो एक बार फिर दुमका से लोकसभा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं. दुमका पहुंचे शिबू सोरेन ने कहा कि उन्हें अपने जीत पर बीस आना भरोसा है. भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन से टक्कर के विषय में पूछे जाने पर शिबू ने कहा कि क्या शिबू सोरेन और सुनील सोरेन में फर्क नहीं है क्या ? गुरुजी ने स्पष्ट कर दिया कि उनका चुनावी मुद्दा विकास ही है. कृषि और शिक्षा पर फोकस रहेगा.
सीएम रघुवर दास को गुरूजी का चुनौती
वहीं, शिबू सोरेन से यह पूछा गया कि सीएम रघुवर दास अक्सर यह कहते हैं कि सोरेन परिवार ने ही सबसे अधिक एसपीटी/सीएनटी एक्ट जा उल्लंघन किया है. इस पर शिबू ने चुनौती भरे लहजे में कहा एको ठो प्रमाण दें.