ETV Bharat / city

दुमकाः जामा पुलिस को बड़ी सफलता, 7 मोबाइल चोर गिरोह गिरफ्तार

दुमका में जामा पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह को दबोच लिया है. गिरफ्तार लोगों की संख्या सात है. सभी पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

seven mobile thieves arrested
मोबाइल चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 5:24 PM IST

दुमका: जामा पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पीड़ित ने जामा थाना में मोबाइल चोरी होने की शिकायत की थी. इस मामले में स्कॉर्पियो समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जामा थाना क्षेत्र के जामा हटिया से मोबाइल चोर गिरोह को जामा पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा.

मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदिया गांव के रहने वाले केदार मंडल ने जामा थाना को लिखित आवेदन देकर बताया कि वे गुरुवार को जामा हटिया सब्जी खरीदने के लिए गए थे. उसी समय उसके साथ मोबाइल चोरी की घटना हुई.

सब्जी खरीदने के दौरान घटी घटना

केदार मंडल ने बताया कि साप्ताहिक हाट जामा में सब्जी खरीदने के दौरान चोर उनका मोबाइल जेब से निकालने में कामयाब हुए थे. बाद में पास में खड़े एक युवक के बताने पर मोबाइल के साथ चोरों को धर दबोच लिया गया. उसके बाद जामा पुलिस को सूचना दी गई. जामा पुलिस ने कार्रवाई कर 7 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं.

सात आरोपी के अलावा एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी मौके से जब्त की गई है. गिरफ्तार लोगों में सभी पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के रहने वाले बताए जाते हैं. जिनमें रानीगंज थाना क्षेत्र के अमन कुमार नोनिया, गमरा कोलियरी, शिव कर्मकार, गमरा कोलयरी, नागा कर्मकार, गमरा पत्थर खदान, राजा कर्मकार, काली पहाड़ी, गमरा पत्थर खदान, राहुल नोनिया, काली पहाड़ी, नरेश सोरेन, खेलडंगा और गाड़ी चालक सुरेंद्र नोनिया शामिल हैं.

दुमका: जामा पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पीड़ित ने जामा थाना में मोबाइल चोरी होने की शिकायत की थी. इस मामले में स्कॉर्पियो समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जामा थाना क्षेत्र के जामा हटिया से मोबाइल चोर गिरोह को जामा पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा.

मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदिया गांव के रहने वाले केदार मंडल ने जामा थाना को लिखित आवेदन देकर बताया कि वे गुरुवार को जामा हटिया सब्जी खरीदने के लिए गए थे. उसी समय उसके साथ मोबाइल चोरी की घटना हुई.

सब्जी खरीदने के दौरान घटी घटना

केदार मंडल ने बताया कि साप्ताहिक हाट जामा में सब्जी खरीदने के दौरान चोर उनका मोबाइल जेब से निकालने में कामयाब हुए थे. बाद में पास में खड़े एक युवक के बताने पर मोबाइल के साथ चोरों को धर दबोच लिया गया. उसके बाद जामा पुलिस को सूचना दी गई. जामा पुलिस ने कार्रवाई कर 7 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं.

सात आरोपी के अलावा एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी मौके से जब्त की गई है. गिरफ्तार लोगों में सभी पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के रहने वाले बताए जाते हैं. जिनमें रानीगंज थाना क्षेत्र के अमन कुमार नोनिया, गमरा कोलियरी, शिव कर्मकार, गमरा कोलयरी, नागा कर्मकार, गमरा पत्थर खदान, राजा कर्मकार, काली पहाड़ी, गमरा पत्थर खदान, राहुल नोनिया, काली पहाड़ी, नरेश सोरेन, खेलडंगा और गाड़ी चालक सुरेंद्र नोनिया शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.