दुमकाः जिले के एक व्यक्ति का नाम तबलीगी जमात से जुड़े रहने की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने उसे जांच के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. डीएमसीएच प्रबंधन ने उसे अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड में 14 दिन के लिए रखा है. साथ ही उसका सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए जमशेदपुर भेजा गया.
ये भी पढ़ें-तबलीगी जमात के बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी : स्वास्थ्य मंत्रालय
क्या कहना है डीएमसीएच के अधीक्षक का
डीएमसीएच के सुपरिटेंडेन्ट ने डॉ रविन्द्र कुमार ने कहा कि इस व्यक्ति के सैंपल टेस्ट के लिए जमशेदपुर भेजे जा रहे हैं. जांच की रिपोर्ट आने तक उसे दुमका मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है, हालांकि उन्होंने बताया कि अभी व्यक्ति में ऐसा कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है.
क्या कहना है सम्बंधित व्यक्ति का
वहीं, जिस व्यक्ति को जांच के लिए लाया गया है उसका कहना है कि वह पिछले दो साल से निजामुद्दीन मरकज में गया ही नहीं है. जब वह गया था तो उसका नाम लिस्ट में था जिसके आधार पर उसका नाम सामने आया.