दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर प्रेस वार्ता किया. इस दौरान संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आगामी 2021 के जनगणना में सरना धर्म कोड को लागू करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा. इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा.
सीएम ने कहा कि दो दिनों में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सत्र का समय तय कर लेंगे. सीएम ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के पूर्व ही इस सत्र को आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की आजादी के बाद जनगणना में आदिवासियों को भी शामिल किया जाता था, लेकिन बाद में इसे छोड़ दिया गया. इसे लेकर कई सामाजिक संगठनों द्वारा चिंता भी जताई गई है. इन संगठनों ने सीएम से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा है. सीएम ने कहा कि इन सभी बातों को विधानसभा सत्र में रखा जाएगा और आगे का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: बेरमो विधानसभा के मतदान केंद्रों पर पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च, इलाकों का किया गया निरीक्षण
रघुवर दास पर साधा निशाना
पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि रघुवर दास लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले मुझे लगता था यह स्लिप ऑफ टंग है, लेकिन बाद में पता चला कि नहीं वह जानबूझकर ऐसा करते हैं. सीएम ने कहा कि समाज में हर किस्म के लोग हैं कोई चोर है, कोई सिपाही है, कोई शरीफ है, कोई लेखक है, कोई कवि है. ऐसे में रघुवर दास अपने आप को किस कैटेगरी में रखेंगे यह उनको खुद समझना चाहिए.