दुमकाः बढ़ते संक्रमण के बीच आज झारखंड की उपराजधानी दुमका में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. मंदिरों में लोग मास्क पहनकर महावीरी ध्वज की पूजा कर रहे हैं. आमतौर पर रामनवमी के अवसर पर मंदिरों में जो भी भीड़ उमड़ती थी वह कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नजर नहीं आई. वहीं, काफी कम संख्या में लोग मंदिरों में पूजा करते दिखे.
ये भी पढ़ें-कोरोना के चलते रामनवमी की रौनक हुई फीकी, जुलूस पर पाबंदी
मां दुर्गा की भी कर रहे आराधना
चैत्र नवरात्रि अवसर पर दुमका से कई मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई है. कोविड के प्रभाव को देखते हुए यहां भी भक्त काफी कम संख्या में मां दुर्गा की आराधना करते नजर आए. कुल मिलाकर कहा जाए तो इस बार श्रद्धा भक्ति पर कोरोना संक्रमण का प्रभाव साफ देखा गया.
लोगों ने की प्रार्थना
मंदिरों में पूजा कर रहे पुरोहित हो या फिर जो भक्त आज रामनवमी के अवसर पर पहुंचे. सभी ने अपने इष्ट देवी देवताओं की प्रार्थना कर जल्द से जल्द कोरोना संकट से समाज, राज्य और देश को उबारने की दुआ मांगी. इस महामारी ने सभी को भयभीत कर रखा है. सभी ने विनती की है कि इसे जल्द से जल्द दूर कर जनजीवन सामान्य करें.