दुमकाः जामा प्रखंड परिसर से प्रखंड कार्यालय जामा के तत्वावधान में रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम सह रैली का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता जामा बीडीओ ने कार्यक्रम और रैली को प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली प्रखंड परिसर से शुरु होकर जामा थाना होते हुए जामा चौक का भ्रमण कराया गया. वहीं विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त दुमका शेखर जमुआर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
ये भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष: बचपन बचा रही चंपा, डायना अवार्ड से हो चुकी हैं सम्मानित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं, बेटियों को मैं हूं की तर्ज पर कार्य करने की जरूरत है. आज बेटियों को अपने आप को समझने की आवश्यकता है.