दुमका: प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं की बेहद कमी है. इससे बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय यात्रियों को काफी दिक्कतें होती है.
कहने को तो यह देश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल का रेलवे स्टेशन है, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं का आना जाना होता है, लेकिन इस स्टेशन पर यात्रियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नदारद है. यहां प्रतीक्षालय नहीं है. जो यात्री ट्रेन का इंतजार करते हैं, उनको मजबूरन प्लेटफॉर्म की जमीन पर बैठना पड़ता है.
इसके साथ ही प्लेटफार्म पर शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे महिला यात्रियों को बेहद परेशानी होती है. नाममात्र का एक टॉयलेट बनाया भी गया तो उसमें भी ताला लगाकर रखा गया है. बासुकीनाथ के स्टेशन मास्टर भी स्टेशन की कमियों को लेकर परेशान हैं. उनका कहना है कि वीआईपी लाउंज नहीं है, वेटिंग रूम नहीं है और कर्मियों की भी कमी है.