दुमका: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है. 21 दिनों के इस लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है. ऐसे में लोग असमंजस की स्थिति में है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ेगी या फिर इसे स्थगित किया जाएगा. इसे लेकर ईटीवी भारत ने झारखंड की उपराजधानी दुमका के लोगों से लॉकडाउन को लेकर बातचीत की.
ये भी देखें- ट्रेन के डिब्बों को बनाया जा रहा आइसोलेशन वार्ड, दी जाएंगी सारी सुविधाएं
लॉकडाउन के अवधि को बढ़ाने की कर रहे मांग
दुमका के अलग-अलग वर्गों के लोगों से बात करने पर सभी ने एक स्वर में कहा लॉकडाउन का पीरियड बढ़ाई जाए. हालांकि कुछ लोगों ने अपनी ओर से यह सलाह भी दी कि कुछ छूट के साथ इसे बढ़ाई जानी चाहिए. वहीं, कुछ लोग इसे और सख्ती से पालन कराने की बात कह रहे हैं.