दुमका: जिले के नगर थाना क्षेत्र के दुधानी स्थित पुराने एएन कॉलेज (AN College) परिसर में किराए के मकान में रहने वाले 31 वर्षीय सुजीत चंद्र दे ने आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुजीत बोकारो का रहने वाला था और रांची के निजी कंपनी में इंजीनियर था. उसके देखरेख में शहर के कड़हरबील स्थित एग्रो पार्क में ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य चल रहा था.
इसे भी पढे़ं: दुमकाः पांच साल की बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
सुजीत की 7 जुलाई को हुई थी शादी
सुजीत के साथ दूसरे कमरे में रहने वाले सहयोगी भागलपुर निवासी विवेक कुमार ने बताया कि वह चार महीने से और सुजीत एक साल से कंपनी में काम कर रहे थे. सुजीत कंपनी में विवेक का सीनियर था. उसके देखरेख में ही ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को सुजीत की शादी हुई थी. चार अगस्त को वो शादी करने के बाद वापस आए थे. गुरुवार को सुजीत ड्यूटी पर नहीं गए थे और उनका फोन भी बंद था.
विवेक को कमरे में सुजीत का शव लटका मिला
विवेक ने बताया कि जब वो ड्यूटी से वापस आया तो घर का दरवाजा बंद था. दरवाजा खोलते ही सुजीत का शव लटका पड़ा मिला, जिसके बाद नगर थाना को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. विवेक ने पुलिस को बताया कि चार पांच दिनों से सुजीत कह रहे थे, कि यहां मन नहीं लग रहा है.