दुमका: बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने जिले में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के दुमका दौरे का काफी बेहतर असर दिखेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी संथाल परगना में शानदार प्रदर्शन करेगी.
65 पार का लक्ष्य होगा पूरा- रामविचार नेताम
बीजेपी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आने के बाद लोगों में नयी उमंग आएगी और दुमका की जनता ऊर्जावान होकर अपने क्षेत्र में बीजेपी को विजयी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो 65 पार का लक्ष्य झारखंड में रखा है उसे पूरा किया जाएगा.