ETV Bharat / city

Panchayat elections: दुमका में 9 लाख 26 हजार मतदाता 3000 पदों के लिए 2518 बूथों पर करेंगे मतदान

दुमका में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है. जिला में बूथ तय कर लिए गए हैं. जिला में 9 लाख 26 हजार मतदाता 3000 पदों के लिए 2518 बूथों पर मतदान करेंगे.

preparation-for-panchayat-elections-in-dumka
दुमका में पंचायत चुनाव की तैयारी
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 8:50 PM IST

दुमकाः जिला प्रशासन आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा है. कागजी कार्रवाई के साथ-साथ बूथ भी तय कर लिए गए हैं. इसके साथ ही इस बार गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हॉल बनाया जा रहा है. पिछले पंचायत चुनाव में जिला स्कूल में भी वोटों की गिनती हुई थी लेकिन इस बार जिला स्कूल में काउंटिंग हॉल नहीं रहेगा.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Panchayat Election: जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान, पांच से सात चरणों में हो सकता है चुनाव

नौ लाख से अधिक मतदाता तीन हजार पदों के लिए करेंगे मतदान


दुमका में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. कुल मतदाता की संख्या 9 लाख 26 हजार 37 हैं. मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य सभी मिलाकर जिला में कुल पदों की संख्या 3000 है. जिसमें मुखिया के 206 पद, पंचायत समिति के 251 पद, जिला परिषद के 25 पद और वार्ड सदस्य के 2518 पद शामिल हैं. जबकि बूथों की कुल संख्या 2518 है.

दुमका में कुल 10 प्रखंड हैं. सबसे अधिक पंचायत रामगढ़ और जरमुंडी में 27-27 हैं जबकि सबसे कम गोपीकांदर प्रखंड जहां सिर्फ 7 पंचायत है. रामगढ़ प्रखंड़ में 27 पंचायत, 322 बूथ, काठीकुंड में 12 पंचायत और 142 बूथ, गोपीकांदर में 07 पंचायत, 84 बूथ, शिकारीपाड़ा में 22 पंचायत और 266 बूथ, दुमका सदर प्रखंड में 25 पंचायत और 326 बूथ, मसलिया में 21 पंचायत, 249 बूथ, रानीश्वर प्रखंड में 17 पंचायत, 203 बूथ, जामा ब्लॉक में 23 पंचायत और 277 बूथ, जरमुंडी में 27 पंचायत और 338 बूथ और सरैयाहाट प्रखंड में 25 पंचायत और 311 बूथ हैं.

preparation-for-panchayat-elections-in-dumka
किस पंचायत में कितने बूथ

बैलेट पेपर से होगा चुनाव
आगामी पंचायत चुनाव में लोकसभा और विधानसभा की तरह ईवीएम का प्रयोग नहीं किया जाएगा बल्कि मतपत्र और मतपेटी के माध्यम से वोट डाले जाएंगे. एक वोटर 4 पदों के लिए 4 मत देंगे, मतपत्र चार अलग-अलग रंगों का होगा. मुखिया पद के लिए गुलाबी मतपत्र, जिला परिषद सदस्य के लिए पीला मतपत्र, पंचायत समिति सदस्य के लिए हरा मतपत्र और वार्ड सदस्य के लिए सफेद वस्त्र मतपत्र होगा.

इसे भी पढ़ें- Panchayat Elections: पंचायत से पहले नगर निकाय चुनाव की तैयारी, सरकार की हरी झंडी का इंतजार


जिला परिषद के 14 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित


जिला परिषद के लिए इस बार 25 सीटों का जो आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है, उसमें 14 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गई है. जातिगत कोटे के आरक्षण की बात करें तो 13 अनुसूचित जनजाति, 6 सीट अन्य पिछड़ी जाति, 5 सीट अनारक्षित जबकि एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार आरक्षण कोटे में भी फेरबदल किया गया है.

preparation-for-panchayat-elections-in-dumka
आरक्षण रोस्टर की लिस्ट

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन में होगी मतगणना


दुमका में इस बार पंचायत चुनाव में जो वोट डाले जाएंगे, उन मतों की गिनती गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन में किया जाएगा. पिछले पंचायत चुनाव में शहर के जिला स्कूल में भी काउंटिंग हॉल बनाया गया था लेकिन इस बार जिला स्कूल को छोड़ दिया गया है.

preparation-for-panchayat-elections-in-dumka
आरक्षण रोस्टर की लिस्ट

ग्रामीणों को मतदान का इंतजार

पिछला पंचायत चुनाव जो हुआ था उसके 5 साल से अधिक समय बीत चुके हैं. नियमतः 1 वर्ष पहले ही पंचायत चुनाव हो जाने थे लेकिन कोरोना की वजह से नहीं हो पाया. ऐसे में ग्रामीणों को बेसब्री से इंतजार है कि जल्द चुनाव हो और वो अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सके.

दुमकाः जिला प्रशासन आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा है. कागजी कार्रवाई के साथ-साथ बूथ भी तय कर लिए गए हैं. इसके साथ ही इस बार गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हॉल बनाया जा रहा है. पिछले पंचायत चुनाव में जिला स्कूल में भी वोटों की गिनती हुई थी लेकिन इस बार जिला स्कूल में काउंटिंग हॉल नहीं रहेगा.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Panchayat Election: जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान, पांच से सात चरणों में हो सकता है चुनाव

नौ लाख से अधिक मतदाता तीन हजार पदों के लिए करेंगे मतदान


दुमका में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. कुल मतदाता की संख्या 9 लाख 26 हजार 37 हैं. मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य सभी मिलाकर जिला में कुल पदों की संख्या 3000 है. जिसमें मुखिया के 206 पद, पंचायत समिति के 251 पद, जिला परिषद के 25 पद और वार्ड सदस्य के 2518 पद शामिल हैं. जबकि बूथों की कुल संख्या 2518 है.

दुमका में कुल 10 प्रखंड हैं. सबसे अधिक पंचायत रामगढ़ और जरमुंडी में 27-27 हैं जबकि सबसे कम गोपीकांदर प्रखंड जहां सिर्फ 7 पंचायत है. रामगढ़ प्रखंड़ में 27 पंचायत, 322 बूथ, काठीकुंड में 12 पंचायत और 142 बूथ, गोपीकांदर में 07 पंचायत, 84 बूथ, शिकारीपाड़ा में 22 पंचायत और 266 बूथ, दुमका सदर प्रखंड में 25 पंचायत और 326 बूथ, मसलिया में 21 पंचायत, 249 बूथ, रानीश्वर प्रखंड में 17 पंचायत, 203 बूथ, जामा ब्लॉक में 23 पंचायत और 277 बूथ, जरमुंडी में 27 पंचायत और 338 बूथ और सरैयाहाट प्रखंड में 25 पंचायत और 311 बूथ हैं.

preparation-for-panchayat-elections-in-dumka
किस पंचायत में कितने बूथ

बैलेट पेपर से होगा चुनाव
आगामी पंचायत चुनाव में लोकसभा और विधानसभा की तरह ईवीएम का प्रयोग नहीं किया जाएगा बल्कि मतपत्र और मतपेटी के माध्यम से वोट डाले जाएंगे. एक वोटर 4 पदों के लिए 4 मत देंगे, मतपत्र चार अलग-अलग रंगों का होगा. मुखिया पद के लिए गुलाबी मतपत्र, जिला परिषद सदस्य के लिए पीला मतपत्र, पंचायत समिति सदस्य के लिए हरा मतपत्र और वार्ड सदस्य के लिए सफेद वस्त्र मतपत्र होगा.

इसे भी पढ़ें- Panchayat Elections: पंचायत से पहले नगर निकाय चुनाव की तैयारी, सरकार की हरी झंडी का इंतजार


जिला परिषद के 14 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित


जिला परिषद के लिए इस बार 25 सीटों का जो आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है, उसमें 14 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गई है. जातिगत कोटे के आरक्षण की बात करें तो 13 अनुसूचित जनजाति, 6 सीट अन्य पिछड़ी जाति, 5 सीट अनारक्षित जबकि एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार आरक्षण कोटे में भी फेरबदल किया गया है.

preparation-for-panchayat-elections-in-dumka
आरक्षण रोस्टर की लिस्ट

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन में होगी मतगणना


दुमका में इस बार पंचायत चुनाव में जो वोट डाले जाएंगे, उन मतों की गिनती गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन में किया जाएगा. पिछले पंचायत चुनाव में शहर के जिला स्कूल में भी काउंटिंग हॉल बनाया गया था लेकिन इस बार जिला स्कूल को छोड़ दिया गया है.

preparation-for-panchayat-elections-in-dumka
आरक्षण रोस्टर की लिस्ट

ग्रामीणों को मतदान का इंतजार

पिछला पंचायत चुनाव जो हुआ था उसके 5 साल से अधिक समय बीत चुके हैं. नियमतः 1 वर्ष पहले ही पंचायत चुनाव हो जाने थे लेकिन कोरोना की वजह से नहीं हो पाया. ऐसे में ग्रामीणों को बेसब्री से इंतजार है कि जल्द चुनाव हो और वो अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सके.
Last Updated : Oct 8, 2021, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.