दुमकाः सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ये कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रदीप यादव कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. इधर प्रदीप यादव का कहना है कि एक सप्ताह में साफ कर दूंगा कि मैं किस राजनीतिक दल में रहूंगा.
शनिवार को प्रदीप यादव एक कार्यक्रम के सिलसिले में दुमका आए थे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ लालू यादव, हेमंत सोरेन के सभी नेताओं से मिला हूं. मुझे जनता ने विधायक बनाया है. ऐसे में जिस मंच से मैं जनता के लिए बेहतर काम करूंगा उसे ही अपनाना चहूंगा.
ये भी पढ़ें- चाईबासा और लोहरदगा मामले में बीजेपी का मौन धरना, दूसरी तरफ चला चूड़ा दही का भोज, गिलुआ ने बताया परंपरा
भाजपा पर साधा निशाना
प्रदीप यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भाजपा हल्ला मचा रही है कि हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले यह साफ करना चाहिए कि उन्होंने अपना विधायक दल का नेता क्यों नहीं चुना है. इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने भी अपना मंत्रिमंडल गठन करने में 2 महीने लगाए थे और एक मंत्री का पद तो पूरे 5 वर्ष खाली रह गया था.