दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में प्रेमी युगल को नग्न कर जूते चप्पल की माला पहनाकर घुमाया गया था. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने कहा कि यह मामला शिकारीपाड़ा थाना के एसआई सुगना मुंडा के बयान पर दर्ज किया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इश्कजादों को तालिबानी सजा, नंगा कर नागाड़ा बजा घुमाया
पांच नामजद और बीस अज्ञात के खिलाफ हुआ मामला दर्ज: शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल को नग्न कर चप्पल और जूते की माला पहनाकर घुमाने के मामले में 5 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस एफआईआर में जिस महिला को घुमाया गया उसके पति का भी नाम है. इसके साथ ही 12 से ज्यादा अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिन 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनके पीड़ित महिला के पति के अलावा साइमन हेम्ब्रम, सुंदर मुर्मू, बेटका मुर्मू और विमल मुर्मू शामिल हैं. इस मामले में शिकारीपाड़ा कांड संख्या 21 21 10 की गई है जिसमें धारा 341 , 342 , 323 , 325 , 307 354 , 504 , 506 , 386 , 387 और 34 आईपीसी धारा लगाई है.
क्या है पूरा मामला: शिकारीपाड़ा थाना इलाके में मंगलवार की शाम एक युवक गांव की महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. इसते बाद ग्रामीणों ने उन दोनों को अर्द्धनग्न कर गांव के सामने की मेन रोड में जूते चप्पल की माला पहनाकर घुमाया. इस शादीशुदा महिला के पति भी ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे.