दुमकाः दो दिन पहले रविवार की रात दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहलपहाड़ी गांव के पास एक पिकअप वेन पलट गया था, जिसमें नारियल लोड था. जब पुलिस ने उसकी जांच की तो नारियल के नीचे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखे पाए गए. पुलिस विस्फोटक को जब्त कर थाना ले आई. इसका जब अनुसंधान हुआ तो एक Interstate Gang की ओर से अवैध विस्फोटकों की सप्लाई और Explosive Business के मामले का खुलासा हुआ.
इसे भी पढ़ें- Explosives Found in Vehicle: नारियल के बोरे के नीचे छुपा रखा था विस्फोटकों का जखीरा
भारी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी
पुलिस ने जब बरामद विस्फोटकों की गिनती की तो उनके होश उड़ गए. Seized Explosives में 20 हजार 641 जिलेटिन की छड़े और 20 हजार 150 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. वाहन के कागजात और विस्फोटक के पेटी में मिले पेपर मिले के अनुसार यह सारा विस्फोटक पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिला के रानीगंज के जावेद की ओर से बीरभूम जिला के मुरारोई थाना क्षेत्र के राजाग्राम के बुकाई के पास भेजा जाना जा रहा था.
इन दोनों के अतिरिक्त पुलिस ने इस मामले में वाहन मालिक इंजमाम जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहने वाला है. साथ ही साथ वाहन को लीज पर लेने वाला अकबर कुरैशी और वाहन चालक टीपू खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ केस संख्या 156/2021 में 3/4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
Dumka SDPO Noor Mustafa ने बताया कि 28 नवंबर की रात गुप्त सूचना मिली थी कि विस्फोटक लदा वाहन जा रहा था. जब उसका पीछा किया गया तो इसी क्रम में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुए हैं. जांच के क्रम में जिन लोगों के नाम आए हैं, इन सभी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो अवैध रूप से विस्फोटकों का सप्लाई करता है. इसकी तह तक जांच की जाएगी और पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.