दुमका: जिले में टैक्सी हायर करने वालों को अपना पहचान पत्र और अन्य डिटेल देना होगा. पुलिस के निर्देश पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया जा रहा है. अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं कि टैक्सी हायर कर लोग बाहर ले गए और रास्ते में ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी या फिर उसे बेहोश कर गाड़ी लूटकर फरार हो गए. दुमका में भी हाल में ऐसी घटना सामने आई है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने एक पहल की है.
ये भी पढ़ें-दुमका-जामताड़ा नई रेल लाइन का सर्वे शुरू, लोगों में जगी आस
एसपी ने दी जानकारी
एसपी अंबर लकड़ा ने जानकारी दी कि टैक्सी चालक या मालिक गाड़ी किराये पर लेने वाले व्यक्ति से उनका पहचान पत्र लेंगे. इसके साथ ही अन्य जरूरी डिटेल प्राप्त करेंगे. वे इस डिटेल के लिए एक रजिस्टर मेंटेन करेंगे और उस रजिस्टर को बीच-बीच में अपने नजदीकी थाना में वेरीफाई भी कराने के लिए प्रस्तुत करेंगे. एसपी ने कहा कि हाल के दिनों में ऐसी कई घटना सामने आई है कि टैक्सी हायर करने के बाद रास्ते में उसे लूट लिया. कई बार इसमें चालक की जान तक चली गई है. इस वजह से एक सख्त कदम उठाना अति आवश्यक है. एसपी ने यह भी कहा कि चालक को भी थाना से रजिस्टर्ड होना होगा. कभी-कभी ऐसे भी मामले सामने आते हैं कि टैक्सी चालक ने पैसेंजर को लूट लिया. इन सब घटनाओं की रोकथाम के लिए ऐसे आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
एसपी के निर्देश के बाद डीएसपी हेड क्वार्टर विजय कुमार ने टैक्सी मालिकों और चालकों के साथ एक बैठक कर सुरक्षा संबंधी मापदंडों की विस्तृत जानकारी दी. उन लोगों को बताया कि अब टैक्सी भाड़े पर देने से पहले काफी तहकीकात करें, यह आपकी सुरक्षा से जुड़ी है. बीच-बीच में यह जांच की जाएगी कि दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं या नहीं.
क्या कहते हैं टैक्सी ड्राइवर
पुलिस की इस पहल पर टैक्सी चालकों का कहना है कि यह काफी आवश्यक है और हमारे ही हित में है, इसीलिए हम पुलिस के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे.