दुमका: लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवार के लोगों को पीडीएस दुकान से मार्च माह में बिना फिंगरप्रिंट के अनाज देने की घोषणा की गई है. बावजूद इसके सरसा बाद में पीडीएस दुकानदार होपना मुर्मू अनाज का वितरण नहीं कर रहे. लाभुकों की शिकायत पर सरसा बाद की मुखिया बिंदिया पूजहर ने जामा बीडीओ साधु चरण देवगम को इसकी जानकारी दी और लॉकडाउन में अनाज के लिए परेशान लाभुकों को अनाज मुहैया कराने की मांग की. मुखिया ने लिखित आवेदन पत्र देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद बीडीओ साधु चरण देवगम ने संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सखी चंद्र दास को अविलंब अनाज वितरण करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: साइकिल पर बंगाल से बिहार को निकले छह युवक, गिरिडीह में हुई स्वास्थ्य जांच
पीडीएस दुकानदार गोल मटोल देता रहा जवाब
वहीं, पीडीएस दुकानदार से पूछे जाने पर नेटवर्क का बहाना बनाकर वह गोल मटोल जवाब देता रहा. मुखिया बिंदिया पूजहर ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार होपना मुर्मू के खिलाफ शिकायत मिली थी कि चावल का उठाव करने के बाद भी अभी तक चावल का वितरण नहीं किया गया है, जबकि देश में कोरोना से बचने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन कर दिया है और गरीब को अनाज के लिए पर्याप्त आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है.