दुमका: जरमुंडी प्रखंड के कुशबाद के ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर खाद्यान्न वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, कार्डधारियों ने बीडीओ और एमओ से दोषी डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-सोशल डिस्टेंसिंग के लिए देसी जुगाड़, लकड़ी से Y आकार बनाकर दूरी मेंटेन कर रही पुलिस
दरअसल, जरमुंडी प्रखंड के कुशबाद गांव में दुर्गा स्वयं सहायता समूह के चलाए जा रहे जन वितरण प्रणाली दुकान में अध्यक्ष और उनके परिजन खाद्यान्न वितरण में अपनी मनमानी कर रहे हैं. कार्डधारियों ने संचालक पर 35 किलो की जगह 30 किलो खाद्यान्न देने और 35 किलो सामग्री का रकम वसूलने का लगाया आरोप लगाया है. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पदाधिकारियों से इसकी शिकायत भी की.