दुमकाः जिले के शिक्षक संघ भवन में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई. जिसमें राज्य कमेटी सदस्य मोहन मंडल भी शामिल हुए. बैठक में आगामी 19 मार्च से विधानसभा घेराव को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई. सभी प्रखंड के अध्यक्ष और सचिव को आगामी 14 मार्च को प्रखंड में बैठक कर विधानसभा घेराव की रणनीति पर चर्चा करने और घेराव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति हो इसका आग्रह किया. सभी प्रखंडों के 12 शिक्षकों को विधानसभा घेराव में आना है.
ये भी पढ़ें-जूट का थैला बना महिलाएं सपने कर रहीं साकार, बांस का बैग बनाकर दिखा रहीं तरक्की की राह
बैठक में मोहन मंडल ने बताया कि सरकार बार-बार पारा शिक्षकों को छलने का काम कर रही है. बीते 10 फरवरी को मुख्यमंत्री के आवास पर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के आग्रह पर इसे स्थगित किया गया था, लेकिन सरकार की मंशा साफ नहीं दिख रही है. पूर्व की सरकार की तरह वर्तमान सरकार भी पारा शिक्षकों को आश्वासन पर दूध पीला कर रखना चाहती है लेकिन अब पारा शिक्षक स्थायीकरण और वेतनमान से कम पर मानने वाले नहीं हैं.