दुमका: जरमुंडी प्रखंड के रायकिनारी पंचायत अंतर्गत सठियारी गांव में कालाजार से एक आदमी की मौत हो गई. इस गांव में कालाजार कई वर्षों से पांव पसारे हुए है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. पिछले दिनों एक व्यक्ति जिसका नाम सनातन मरांडी था उसकी मौत हो गई. लोगों ने सीएम को ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आयी.
एक और पूरा देश कोरोना वायरस से परेशान है. वहीं, दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत सठियारी गांव में कालाजार से लोग परेशान हैं. गांव में कालाजार के प्रकोप से 8 आदमी संक्रमित थे. अभी सभी लोग इलाज के बाद ठीक है, लेकिन कालाजार से एक आदमी जिसका नाम सनातन मारांडी है उसकी मौत हो गई.
ये भी पढे़ं: मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपी 106 विधायकों की सूची
इस गांव के ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि इस गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. न तो यहां सड़क है और न ही सफाई. इसलिए इस गांव में बीमारी का प्रकोप लगातार जारी है.