दुमकाः जरमुंडी प्रखंड में चौथे चरण में पंचायत चुनाव होना है. इसको लेकर रविवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ है. हालांकि, मुखिया और वार्ड सदस्या पद के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने फॉर्म की खरीदारी की है.
यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव-2022ः दुमका में कॉफी विद आरओ का आयोजन कर मतदाताओं को किया जागरूक
प्रखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज है. जिला प्रशासन भी चुनाव की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. प्रखंड कार्यालय में नामांकन को लेकर समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके. नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए 54 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदे गए हैं. वहीं, वार्ड सदस्य पद के लिए 119 प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए एनआर कटवाया है. निर्वाचित पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि नामांकन के पहले दिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है. लेकिन बड़ी संख्या में नामांकन फॉर्म बिके हैं. उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन की सारी तैयारी पूरा कर ली है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है.