ETV Bharat / city

लाखों जरूरतमंद लोगों को मिलेगा 10-10 रुपये में धोती साड़ी, विभाग ने की तैयारियां पूरी - दुमका में जरूरतमंद लोगों को मिलेगी 10-10 रुपये में धोती साड़ी

दुमका में एक माह के अंदर लाखों जरूरतमंदों को 10-10 रुपये में धोती-साड़ी का वितरण किया जाएगा. इसका सारा जिम्मा जिला आपूर्ति कार्यालय को दिया गया है. इसे लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है.

needy people will get dhoti sari for 10 rupees in dumka
आपूर्ती कार्यालय
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 8:24 PM IST

दुमका: जिले के गरीबों और जरूरतमंदों के लिए अच्छी खबर है. एक माह के अंदर लगभग ढाई लाख लोगों के बीच सोना, सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत महज दस-दस रुपये में धोती-साड़ी का वितरण किया जाएगा. इसके लिए मुख्यालय स्तर से जिला और प्रखंडों में धोती साड़ी की आपूर्ति भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- दुमका में MDM में 56 लाख का घोटाला, गोदाम प्रभारी निलंबित

जिला आपूर्ति कार्यालय से होगी मॉनिटरिंग

गरीबों को मिलने वाले यह धोती साड़ी का वितरण का सारा जिम्मा जिला आपूर्ति कार्यालय को दिया गया है. धोती-साड़ी जिलास्तर से प्रखंड आपूर्ति कार्यालय को होगा और वहां से जन वितरण प्रणाली के दुकानों की ओर से लाभुकों तक पहुंचेगा. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ई-पॉश मशीन के माध्यम से धोती-साड़ी वितरित करेंगे. अगर किसी सुदूरवर्ती इलाके में अगर नेटवर्क की समस्या हो गई तो वहां के लाभुक इससे वंचित नहीं होंगे और उन्हें ऑफलाइन माध्यम से दिया जाएगा. 2014 में जब हेमंत सोरेन की 14 महीने की सरकार बनी थी, उस वक्त भी दस दस रुपये में धोती साड़ी का वितरण हुआ था लेकिन बाद में रघुवर दास सरकार में यह योजना शिथिल पड़ गई. अब फिर से हेमंत सरकार में इस योजना का लाभ लोगों को मिलने जा रहा है.


प्रखंडवार लाभुकों की सूची
जिले के 10 प्रखंडों में जिन लोगों को दस-दस रुपये में धोती साड़ी दी जाएगी. उनकी संख्या इस प्रकार है.

क्रम प्रखंडलाभुकों की संख्या
1.दुमका33515
2.जरमुंडी35012
3.जामा26240
4.गोपीकांदर9485
5.काठीकुंड13908
6.रामगढ़31213
7.मसलिया24487
8.रानीश्वर21153
9.सरैयाहाट29173
10.शिकारीपाड़ा 25133



जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दी जानकारी
सोना, सोबरन धोती-साड़ी योजना के वितरण के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर धोती साड़ी का वितरण शुरू कर दिया जाएगा. संभावना है कि 15 अगस्त से इसकी शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले के 10 प्रखंडों में 5 प्रखंडों तक के गोदाम में धोती-साड़ी की खेप पहुंच भी चुकी है. वितरण के पहले धोती साड़ी की गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी.

दुमका: जिले के गरीबों और जरूरतमंदों के लिए अच्छी खबर है. एक माह के अंदर लगभग ढाई लाख लोगों के बीच सोना, सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत महज दस-दस रुपये में धोती-साड़ी का वितरण किया जाएगा. इसके लिए मुख्यालय स्तर से जिला और प्रखंडों में धोती साड़ी की आपूर्ति भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- दुमका में MDM में 56 लाख का घोटाला, गोदाम प्रभारी निलंबित

जिला आपूर्ति कार्यालय से होगी मॉनिटरिंग

गरीबों को मिलने वाले यह धोती साड़ी का वितरण का सारा जिम्मा जिला आपूर्ति कार्यालय को दिया गया है. धोती-साड़ी जिलास्तर से प्रखंड आपूर्ति कार्यालय को होगा और वहां से जन वितरण प्रणाली के दुकानों की ओर से लाभुकों तक पहुंचेगा. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ई-पॉश मशीन के माध्यम से धोती-साड़ी वितरित करेंगे. अगर किसी सुदूरवर्ती इलाके में अगर नेटवर्क की समस्या हो गई तो वहां के लाभुक इससे वंचित नहीं होंगे और उन्हें ऑफलाइन माध्यम से दिया जाएगा. 2014 में जब हेमंत सोरेन की 14 महीने की सरकार बनी थी, उस वक्त भी दस दस रुपये में धोती साड़ी का वितरण हुआ था लेकिन बाद में रघुवर दास सरकार में यह योजना शिथिल पड़ गई. अब फिर से हेमंत सरकार में इस योजना का लाभ लोगों को मिलने जा रहा है.


प्रखंडवार लाभुकों की सूची
जिले के 10 प्रखंडों में जिन लोगों को दस-दस रुपये में धोती साड़ी दी जाएगी. उनकी संख्या इस प्रकार है.

क्रम प्रखंडलाभुकों की संख्या
1.दुमका33515
2.जरमुंडी35012
3.जामा26240
4.गोपीकांदर9485
5.काठीकुंड13908
6.रामगढ़31213
7.मसलिया24487
8.रानीश्वर21153
9.सरैयाहाट29173
10.शिकारीपाड़ा 25133



जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दी जानकारी
सोना, सोबरन धोती-साड़ी योजना के वितरण के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर धोती साड़ी का वितरण शुरू कर दिया जाएगा. संभावना है कि 15 अगस्त से इसकी शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले के 10 प्रखंडों में 5 प्रखंडों तक के गोदाम में धोती-साड़ी की खेप पहुंच भी चुकी है. वितरण के पहले धोती साड़ी की गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.