दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दुमका सांसद सुनील सोरेन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इसमें कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर चर्चा हुई. बाद में सांसद सुनील सोरेन ने मीडिया को बताया कि बातचीत काफी सकारात्मक रही. हमने जो मांगे रखी उन्हें सीएम ने ध्यान से सुना और पूरा करने की सहमति दी.
सुनील सोरेन ने क्या मांग रखी सुनील सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन के सामने कई मांगे रखी, उनमें प्रमुख है कोरोना वायरस की टेस्टिंग जल्द दुमका में हो और अभी जो सैंपल धनबाद जा रहा है उसका रिपोर्ट आने मे देरी हो रही है. वह एक दो दिन में आये, डीएमसीएच में जो डायलिसिस सेंटर संचालित था और उसे देवघर शिफ्ट कर दिया गया है उसकी व्यवस्था दुमका में ही की जा. सुनील सोरेन ने कहा कि संथाल परगना के जो छात्र-छात्रा कोटा और दूसरे राज्यों में फंसे हैं उन्हें जल्द लाने की व्यवस्था की जाए, उन्होंने सीएम को कहा कि बाहर में फंसे मजदूर जो वापस आना चाहते हैं उनकी व्यवस्था की जाए. सांसद ने कहा कि किसानों ने धान क्रय केंद्र में अपना धान बिक्री किया था लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिले, उनका भुगतान जल्द हो.