दुमका: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम, बचाव और इससे जुड़ी अपडेट के लिए आरोग्य सेतु ऐप काफी कारगर है. इस ऐप से लोगों को कोरोना संक्रमण से जुड़ी तमाम तथ्यों की जानकारी मिल जाती है. इसकी खासियत को देखते हुए प्रशासन भी लगातार यह कोशिश कर रही है कि अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल में यह डाउनलोड रहे.
ये भी पढ़ें- झारखंड कोल आवंटन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, SC ने केंद्र को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
क्या कहते हैं स्थानीय
दुमका के जिन लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है वह इसे काफी उपयोगी बताते हैं. उनका कहना है कि अपनी ओर से कोरोना संक्रमण से जुड़ी सारी जानकारी तो देता ही है. साथ ही साथ हमसे भी जानकारी मांग कर हमें सतर्क करता है. लोगों का कहना है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह काफी मददगार है.
ये भी पढ़ें- आजादी के बाद से अब तक नहीं पहुंची यहां कोई सुविधा, देसी जुगाड़ से ग्रामीणों ने बनाया पुल
समुचित जानकारी रखना जरूरी
दुमका में 56 हजार से अधिक लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को अपनाया है, यह एक अच्छा आंकड़ा कहा जा सकता है. कोरोना वायरस बचना है तो इसके बारे में समुचित जानकारी रखना जरूरी.