दुमका: जिला के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के जाराकूरवा गांव में झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन किया. कृषि मंत्री ने जीएस एलपीएस और मनरेगा के संचालित दीदी बाड़ी योजना के उद्घाटन के बाद मंत्री ने स्वयं खेत में हल चलाकर इस योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री बादल ने बच्चों के साथ मिलकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का जन्मदिन भी मनाया.
ये भी पढ़े- सिमडेगा: 3 महिला खिलाड़ियों का जूनियर भारतीय हाॅकी टीम में चयन
मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि लॉकडाउन के बाद ग्रामीण महिलाओं को दीदी बाड़ी योजना के माध्यम से खेती किसानी के साथ रोजगार में वृद्धि कैसे की जाती है. खेती किसानी के माध्यम से रोजगार में वृद्धि होगी और किसान आत्मनिर्भर होंगे. झारखंड सरकार ने इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है और उनका कोरोना के बाद अब सिर्फ जमीन पर उतारा जाना बाकी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं तैयार कर ली है. अब उसे सिर्फ लागू करना बाकी है.