दुमका: विद्या भवन बासुकीनाथ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस आयोजन में 72 जोड़ी वर-वधू का विवाह हुआ. कोलकाता के लिलुआ संस्था द्वारा बासुकीनाथ क्षेत्र के गरीब लड़कियों का निशुल्क विवाह कराया गया.
ये भी पढ़ें-जैप-9 के जवान ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालात में रिम्स रेफर
विवाह में संस्था की ओर से सभी जोड़ों को घर-गृहस्थी का पूरा सामान, कपड़ा बर्तन और साइकिल दिया गया. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि यह उनका 12 साल से कार्यक्रम चल रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि वो यह कार्यक्रम करते रहेंगे और इससे उन्हें बहुत खुशी मिलती है.