दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में प्रधानमंत्री के द्वारा आह्वान किए गए जनता का कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सभी सड़कें पूरी तरह से सुनसान हैं. वहीं दुमका के अटल बिहारी वाजपेयी बस टर्मिनल में से वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है.
बस ऑनर एसोसिएशन ने जनता कर्फ्यू का समर्थन देते हुए अपनी वाहन नहीं चलाने का फैसला लिया है.
व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद
व्यवसायियों ने भी अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे हैं. सभी दुकानों का शटर गिरा हुआ है. कोई भी व्यक्ति बाजार में नजर नहीं आ रहा है.