दुमका: जिले के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में तीन दिवसीय शिव विवाह महोत्सव संपन्न हो गया. श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल उड़ाया और मर्यादा, घूंघट की रस्म निभाई गई. इसी के साथ बाबा भोलेनाथ के बारातियों को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई. इसके साथ तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन हो गया है.
ये भी पढ़ें- चट मंगनी-पट ब्याह! लड़की देखने था लड़का, शादी रचाकर लौटा घर
सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार शिव पार्वती के विवाह के दूसरे दिन शिवजी के प्रतीक चिन्ह त्रिशूल को पालकी में रखकर नगर भ्रमण कराया गया. जिसके बाद एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आज से होली की शुरुआत की गई. शिव पार्वती के वैवाहिक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के बनारस से बाबा बासुकीनाथ धाम आकर बरसों से शहनाई बजाने वाले शहनाई वादक काजिम हुसैन ने पूरी तरह श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया.
धर्मरक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि इस तरह का आयोजन भारतवर्ष के कुछ ही मंदिरों में किया जाता है. शिव पार्वती विवाह में शामिल होकर श्रद्धालु अपने को धन्य महसूस करते हैं.