दुमकाः मकर संक्रांति को लेकर झारखंड की उपराजधानी दुमका के बाजार में काफी रौनक रही. पूरे बाजार में तिलकुट, गुड़ की लाई, दही और पतंगों की भरमार रही. खास तौर पर तिलकुट और दही खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही. पूरा बाजार मकर संक्रांति की उल्लास उमंग में सराबोर है. लोग संक्रांति से जुड़े सामानों की खूब खरीदारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मकर संक्रांति 2022ः धनबाद में तिलकुट बाजार की सौंधी खुशबू पर कोरोना की मार, दुकानदारों की बढ़ी चिंता
तिलकुट और लाई की सैकड़ों दुकानें हैं सजीः दुमका में मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट, गुड़ की लाई, दही और अन्य सामग्रियों की सैकड़ों दुकानें सजी. दुकानदारों का कहना है तिलकुट की बिक्री पिछले कुछ दिनों से बढ़ी है. कोविड-19 के मद्देनजर सरकार ने शाम में दुकान को आठ बजे तक ही खोलने की इजाजत दी है. जिससे बिक्री का समय कम मिला. इसके बावजूद बिक्री में कोई खास अंतर नहीं पड़ा. लोगों ने काफी उत्साहित होकर सामान लिया. हमें अच्छी आमदनी हुई.
दही विक्रेताओं के पास रही काफी डिमांडः दुमका के मकर संक्राति बाजार में दही विक्रेताओं के पास बहुत ज्यादा डिमांड रही और उन्होंने काफी बेहतर तैयारी भी की थी. मेन रोड में दही का कारोबार करने वाली शैलजा कहती हैं कि डिमांड के अनुसार हमने दही का अच्छा स्टॉक कर लिया. पूरा विश्वास है हमारी बिक्री अच्छी रहेगी. इधर ग्राहकों का कहना है कि हमारा मुख्य त्योहार है तो जाहिर है सबकुछ खरीदारी करेंगे. खुद खाना है और अपने परिजनों - रिश्तेदारों - मित्रों को खिलाना है.