ETV Bharat / city

मकर संक्रांति 2022ः दुमका के बाजारों में दिखी रौनक, लोगों ने की तिलकुट, पतंग और दही की जमकर खरीदारी - makar sankranti market in dumka

दुमका में मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में काफी रौनक रही. लोगों ने जमकर खरीदारी की. कोरोना की वजह से भले ही कम समय के लिए दुकान खुल रहे थे. लेकिन उतने समय में भी बाजार खरीदारों की भीड़ से गुलजार रहा.

मकर संक्रांति 2022
मकर संक्रांति 2022
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Jan 14, 2022, 8:30 AM IST

दुमकाः मकर संक्रांति को लेकर झारखंड की उपराजधानी दुमका के बाजार में काफी रौनक रही. पूरे बाजार में तिलकुट, गुड़ की लाई, दही और पतंगों की भरमार रही. खास तौर पर तिलकुट और दही खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही. पूरा बाजार मकर संक्रांति की उल्लास उमंग में सराबोर है. लोग संक्रांति से जुड़े सामानों की खूब खरीदारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मकर संक्रांति 2022ः धनबाद में तिलकुट बाजार की सौंधी खुशबू पर कोरोना की मार, दुकानदारों की बढ़ी चिंता

तिलकुट और लाई की सैकड़ों दुकानें हैं सजीः दुमका में मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट, गुड़ की लाई, दही और अन्य सामग्रियों की सैकड़ों दुकानें सजी. दुकानदारों का कहना है तिलकुट की बिक्री पिछले कुछ दिनों से बढ़ी है. कोविड-19 के मद्देनजर सरकार ने शाम में दुकान को आठ बजे तक ही खोलने की इजाजत दी है. जिससे बिक्री का समय कम मिला. इसके बावजूद बिक्री में कोई खास अंतर नहीं पड़ा. लोगों ने काफी उत्साहित होकर सामान लिया. हमें अच्छी आमदनी हुई.

दही विक्रेताओं के पास रही काफी डिमांडः दुमका के मकर संक्राति बाजार में दही विक्रेताओं के पास बहुत ज्यादा डिमांड रही और उन्होंने काफी बेहतर तैयारी भी की थी. मेन रोड में दही का कारोबार करने वाली शैलजा कहती हैं कि डिमांड के अनुसार हमने दही का अच्छा स्टॉक कर लिया. पूरा विश्वास है हमारी बिक्री अच्छी रहेगी. इधर ग्राहकों का कहना है कि हमारा मुख्य त्योहार है तो जाहिर है सबकुछ खरीदारी करेंगे. खुद खाना है और अपने परिजनों - रिश्तेदारों - मित्रों को खिलाना है.

देखें पूरी खबर
पतंगों की भी रही मांगः मकर संक्रांति का खास आकर्षण पतंगबाजी होती है. शहर में पतंगों के कई दुकान सजे. जिसमें तरह-तरह के पतंग बिक रहे थे. एक दुकानदार ने बताया कि 5 रुपये से लेकर 50 रुपये तक की पतंग उनकी दुकान में मौजूद थे. चमगादड़ की आकृति वाले पतंग की काफी डिमांड रही.

दुमकाः मकर संक्रांति को लेकर झारखंड की उपराजधानी दुमका के बाजार में काफी रौनक रही. पूरे बाजार में तिलकुट, गुड़ की लाई, दही और पतंगों की भरमार रही. खास तौर पर तिलकुट और दही खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही. पूरा बाजार मकर संक्रांति की उल्लास उमंग में सराबोर है. लोग संक्रांति से जुड़े सामानों की खूब खरीदारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मकर संक्रांति 2022ः धनबाद में तिलकुट बाजार की सौंधी खुशबू पर कोरोना की मार, दुकानदारों की बढ़ी चिंता

तिलकुट और लाई की सैकड़ों दुकानें हैं सजीः दुमका में मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट, गुड़ की लाई, दही और अन्य सामग्रियों की सैकड़ों दुकानें सजी. दुकानदारों का कहना है तिलकुट की बिक्री पिछले कुछ दिनों से बढ़ी है. कोविड-19 के मद्देनजर सरकार ने शाम में दुकान को आठ बजे तक ही खोलने की इजाजत दी है. जिससे बिक्री का समय कम मिला. इसके बावजूद बिक्री में कोई खास अंतर नहीं पड़ा. लोगों ने काफी उत्साहित होकर सामान लिया. हमें अच्छी आमदनी हुई.

दही विक्रेताओं के पास रही काफी डिमांडः दुमका के मकर संक्राति बाजार में दही विक्रेताओं के पास बहुत ज्यादा डिमांड रही और उन्होंने काफी बेहतर तैयारी भी की थी. मेन रोड में दही का कारोबार करने वाली शैलजा कहती हैं कि डिमांड के अनुसार हमने दही का अच्छा स्टॉक कर लिया. पूरा विश्वास है हमारी बिक्री अच्छी रहेगी. इधर ग्राहकों का कहना है कि हमारा मुख्य त्योहार है तो जाहिर है सबकुछ खरीदारी करेंगे. खुद खाना है और अपने परिजनों - रिश्तेदारों - मित्रों को खिलाना है.

देखें पूरी खबर
पतंगों की भी रही मांगः मकर संक्रांति का खास आकर्षण पतंगबाजी होती है. शहर में पतंगों के कई दुकान सजे. जिसमें तरह-तरह के पतंग बिक रहे थे. एक दुकानदार ने बताया कि 5 रुपये से लेकर 50 रुपये तक की पतंग उनकी दुकान में मौजूद थे. चमगादड़ की आकृति वाले पतंग की काफी डिमांड रही.
Last Updated : Jan 14, 2022, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.