ETV Bharat / city

दुमका खनन विभाग की बड़ी कर्रवाई, 20 खनन माफियाओं पर केस दर्ज

दुमका जिला खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 खनन माफियाओं पर केस दर्ज कराया है. बता दें कि बीते 11 फरवरी को शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी द्वारा जिला खनन विभाग को जांच प्रतिवेदन भेजा गया था.

Dumka Mining Department Case
खनन विभाग की बड़ी कर्रवाई
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 3:26 AM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा अंचल में चल रहे अवैध पत्थर खदान के 20 संचालकों पर मामला दर्ज किया गया है. 11 फरवरी 2020 को शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी अमृता कुमारी ने चालू खदानों का जांच प्रतिवेदन जिला खनन विभाग को भेजा था. उस प्रतिवेदन के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने शिकारीपाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया.

शिकारीपाड़ा अंचल में काफी संख्या में अवैध पत्थर की उत्खनन की जा रही है. प्रशासन जांच के लिए आते तो हैं पर जांच से पहले सभी पत्थर माफिया अवैध उत्खनन बंद कर भाग जाते हैं. इससे पता चलता है की प्रशासन की आने की सूचना पहले ही माफियाओं तक पहुंच जाती है.

जिन पर जिला खनन पदाधिकारी ने केस दर्ज कराया है

फिरोज मलिक- बीरभूम, सुरेश लाल सरस- बंगाल, मृत्युंजय सिंह- शिकारीपाड़ा, शिबु मुर्मू- मंझलादिह, सरदार हांसदा- मंझलादिह, डॉक्टर हांसदा- मंझलादिह, बबलाल मरांडी- मंझलादिह, बिट्टू कापरी- सुदीच्वां, गौतम पाल- रानीशर, अकाल मामा- शिकारीपाड़ा, हरमुज- शिकारीपाड़ा, जयदेव मोंडल, मुकुल शेख, अर्जुन मोंडल, रोबिन राय, डॉक्टर राय, गोबर राय, पवन पोद्दार, सागर शेख, अब्दुल मन्नान.

इसमें से तीन ऐसे नाम है जिनके ऊपर पहले से अवैध पत्थर उत्खनन का केस चल रहा है. मृत्युंजय सिंह-शिकारीपाड़ा, हरमू जौनसारी-शिकारीपाड़ा, अकाल मामा-शिकारीपाड़ा.

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा अंचल में चल रहे अवैध पत्थर खदान के 20 संचालकों पर मामला दर्ज किया गया है. 11 फरवरी 2020 को शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी अमृता कुमारी ने चालू खदानों का जांच प्रतिवेदन जिला खनन विभाग को भेजा था. उस प्रतिवेदन के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने शिकारीपाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया.

शिकारीपाड़ा अंचल में काफी संख्या में अवैध पत्थर की उत्खनन की जा रही है. प्रशासन जांच के लिए आते तो हैं पर जांच से पहले सभी पत्थर माफिया अवैध उत्खनन बंद कर भाग जाते हैं. इससे पता चलता है की प्रशासन की आने की सूचना पहले ही माफियाओं तक पहुंच जाती है.

जिन पर जिला खनन पदाधिकारी ने केस दर्ज कराया है

फिरोज मलिक- बीरभूम, सुरेश लाल सरस- बंगाल, मृत्युंजय सिंह- शिकारीपाड़ा, शिबु मुर्मू- मंझलादिह, सरदार हांसदा- मंझलादिह, डॉक्टर हांसदा- मंझलादिह, बबलाल मरांडी- मंझलादिह, बिट्टू कापरी- सुदीच्वां, गौतम पाल- रानीशर, अकाल मामा- शिकारीपाड़ा, हरमुज- शिकारीपाड़ा, जयदेव मोंडल, मुकुल शेख, अर्जुन मोंडल, रोबिन राय, डॉक्टर राय, गोबर राय, पवन पोद्दार, सागर शेख, अब्दुल मन्नान.

इसमें से तीन ऐसे नाम है जिनके ऊपर पहले से अवैध पत्थर उत्खनन का केस चल रहा है. मृत्युंजय सिंह-शिकारीपाड़ा, हरमू जौनसारी-शिकारीपाड़ा, अकाल मामा-शिकारीपाड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.