दुमका: रानीश्वर प्रखंड के पथरा पंचायत से उप प्रमुख के पद पर विजयी हुए रंजीत सिंह की एक हादसे में मौत हो गई है. रानीश्वर प्रखंड में प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव हुआ था. उप प्रमुख के पद पर रंजीत दास विजयी हुए थे. जीत दर्ज करने के बाद वे थोड़ी दूर पर स्थित मसानजोर डैम के पास अपने साथियों के साथ जश्न मनाने पहुंचे थे. जहां एक होटल में खाना खाकर बाहर बातचीत कर रहे थे. उसी वक्त एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिसमे उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: गुमला सड़क हादसे में एक की मौत, 2 घायल, ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ट्रक का आगे का पहिया ब्लास्ट हो गया था जिससे वह अनियंत्रित हो गया और होटल के बाहर खड़े लोगों को टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में एक स्कॉर्पियो और एक कार भी आ गए. इतना ही नहीं पीछे से आ रहे एक और ट्रक ने भी अनियंत्रित हुए ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. कुछ लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर उसके साथ मारपीट भी की. रंजीत दास पथरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य चुने गए थे और शुक्रवार को ही उपप्रमुख बने थे.
इस हादसे में नवनिर्वाचित उपप्रमुख रंजीत दास के साथ उसके एक मित्र लिटिल पांडे भी थे वह पारा टीचर थे हादसे में उनकी भी मौत हो गई है. इस हादसे में लगभग 10 लोग घायल हुए गए हैं. घायलों में पांच को इलाज के लिए सिउड़ी भेजा गया है. जबकि पांच अन्य का इलाज रानीश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.